-
Advertisement
जानवरों में कोरोनाः हिमाचल में अलर्ट जारी, चिड़ियाघर प्रबंधन को एहतियात बरतने के निर्देश
शिमला। कोरोना संक्रमण( Covid-19) से देश व प्रदेश जूझ रहा है। चिंता की बात यह है कि हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क ( Nehru Zoological Park) में 8 एशियाई शेरों को भी इस संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसके बाद हिमाचल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश वन विभाग ( Forest Department) की ओर से सभी चिड़ियाघर प्रबंधन को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जीव अभ्यारण्यों को बंद भी कर दिया गया है। साथ ही विभाग ने केंद्रीय जू अथॉरिटी ( Central zoo authority) की ओर से जारी की गई एडवाइजरी भी उन्हें भेज दी है। सभी चिड़ियाघर प्रबंधन को शेर, बाघ व तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ सतर्कता बरतने को कहा है।
ये भी पढ़ेः अनुराग बोले-Corona से लड़ने के लिए हिमाचल के सभी ज़िलों को मिलेगी सामग्री
वन्य प्राणी विंग के एपीसीसीएफ अनिल ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में सभी चिड़ियाघर प्रबंधन को अलर्ट कर सावधानियां बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं। एडवाइजरी के मुताबिक शेर, तेंदुए और बाघ के व्यवहार व गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इनके भोजन में दिया जाने वाला मांस जांच के बाद ही दिया जाएगा। यह पहली बार है जब देश में इंसानों के जरिए किसी जीव को कोरोना संक्रमण हुआ है। हालांकि अभी तक किसी पालतु जानवर में इंसानों के जरिए कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।