-
Advertisement
इन यूजर्स का बंद हो जाएगा यूपीआई पेमेंट, 30 दिसंबर है लास्ट डेट
नई दिल्ली। जिन यूजर्स ने बीते एक साल से UPI आईडी से Online पेमेंट नहीं किया, उनके UPI आईडी 31 दिसंबर से बंद हो सकते हैं। इससे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम यूजर्स की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की तरफ से गूगल पे, पेटीएम और फोन पे को एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम को उन UPI आईडी को 31 दिसंबर 2023 से बंद करने का निर्देश दिया गया है, जो एक साल से एक्टिवेट नहीं है। मतलब अगर आपने एक साल से अपनी किसी UPI आईडी से लेनदेन नहीं किया है, तो उसे 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद कर दिया जाएगा।
क्या है NCPI
यह एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन (Non Profit) है, जो भारत का रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम है। यानी फोनपे, गूगल पे और पेटीएम (PayTM) जैसे ऐप्स इसी के दिशा निर्देशों पर काम करते हैं। साथ ही किसी तरह के विवाद की स्थिति में भी NCPI अपनी मध्यस्थता निभाता है।
नियम में यह कहा गया है
NCPI के सर्कुलर के अनुसार, 1 साल से इस्तेमाल न की जाने वाली UPI आईडी को बंद करने की वजह यूजर सिक्योरिटी है। दरअसल कई बार यूजर्स बिना अपने पुराने नंबर को डीलिंक करके नई आईडी बना लेता है, जो फ्रॉड की वजह बन सकती है। ऐसे में NCPI की तरफ से पुरानी आईडी को बंद करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़े:WhatsApp चलाना है तो दो पैसे, वरना देखो विज्ञापन; बढ़ने वाली है मुश्किल
सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
वही संभावना है कि आपके पुराने नंबर को किसी नए यूजर को इश्यू कर दिया जाए। जैसा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने आदेश में कहा, तो उस स्थिति में फ्रॉड की संभावना बनती हैं। इन्ही सारी वजहों से पुरानी आईडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया निर्णय में कहा है कि टेलिकॉम प्रोवाइडर कंपनियां 90 दिनों से डिएक्टिवेटेड नंबर को बंद कर सकती हैं। साथ ही वो नंबर किसी दूसरे को ट्रांसफर कर सकती हैं।