-
Advertisement
हिमाचल: जंगलों के बाद अब दुकानों में भड़की आग, सारा सामान जलकर हुआ राख
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में आग की एक बड़ी घटना सामने आई है। यह आग दुकानों (Shops) में लगी थी। जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी में चीनीबांग्ला चायल रोड़ पर दुकानों में आग (Fire) भड़क गई। यह आग दुकान में रखे गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के लीक होने से लगी थी। घटना आज यानी मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। दुकान में गैस लीकेज के कारण अचानक आग भड़क गई, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई।
यह भी पढ़ें- बुझ नहीं रही कसौली के जंगलों में लगी आग, हमीरपुर में खुरपड़ी चीड़ का जंगल स्वाहा
वहीं मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने दो घंटे के कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में ओम प्रकाश, कृष्ण, हिमेश और रविंद्र की दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। सूत्रों के मुताबिक आग लगने की वजह सिलेंडर का लीकेज होना बताया जा रहा है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई भी जानी नुकसान नहीं पहुंचा है।\