-
Advertisement
ऑलराउंडर विली ने छोड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ, इस गेंदबाज की हुई एंट्री
IPL-2024: आईपीएल 2024 के बीच ऑलराउंडर डेविड विली (All-rounder David willey) ने लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया है। विली की जगह न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी (fast bowler Matt Henry) को टीम में शामिल कर लिया है। लखनऊ ने विली को 2 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। अब उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। हेनरी को सुपर जायंट्स ने 1.25 करोड़ रुपये की बेस प्राइज़ पर टीम के साथ जोड़ा है।
आईपीएल ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए कहा-न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ करार किया है। हेनरी इंग्लैंड ऑलराउंडर डेविड विली के रिप्लेसमेंट के रूप में आए हैं, जिन्होंने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। हेनरी ने 1.25 करोड़ रुपये की बेस प्राइज पर टीम को ज्वाइन किया है। हेनरी इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं, वह चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं। हेनरी ने आईपीएल में 2 मुकाबले खेले हैं, जो उन्होंने 2017 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेले थे।