-
Advertisement
Kangra मिशन रोड निर्माण में घोटाले का आरोप, 42 लाख के भुगतान पर रोक
कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा (Nagar Parishad Kangra) के मिशन रोड निर्माण कार्य के 42 लाख रुपए के भुगतान पर नगर परिषद के पार्षदों (Councillor) ने रोक लगाने का निर्णय लिया है। परिषद के उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण ने आरोप लगाया है कि इस निर्माण कार्य में घोटाला (Fraud) हुआ है, जिसकी उन्होंने जांच की मांग उठाई। वहीं नगर परिषद की मासिक बैठक में पार्षदों ने यह भी निर्णय लिया कि इस कार्य की डायरेक्टर शहरी निकाय से शिकायत की जाएगी। मासिक बैठक शुरू होते ही परिषद के उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण ने बताया कि पुराना कांगड़ा रोड पर निर्माणाधीन नई मिशन रोड का कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ, जोकि भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन रोड के कार्य को दो भागों में विभाजित कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है और अभी भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: आला अधिकारी ने फर्जीवाड़ा कर पत्नी की लगाई Job, सरकार ने तलब किया रिकॉर्ड
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल (BSNL) ने निर्माण कार्य पूरा करने के लिए अतिरिक्त 42 लाख रुपए की मांग परिषद से की है जबकि इसका जब एस्टीमेट परिषद में पास करवाया गया था तो वह एस्टीमेट कुछ ओर था। उन्होंने बैठक में आरोप लगाया कि मिशन रोड के असली एस्टीमेट की जगह बढ़ा चढ़ा कर नए एस्टीमेट को शामिल कर दिया गया है और पार्षदों को गुमराह किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में पूरी जांच होने चाहिए। उपाध्यक्ष के आरोप पर परिषद अध्यक्ष व अन्य पार्षदों ने बीएसएनएल के अतिरिक्त भुगतान करने पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित कर दिया। जांच के बाद ही जो रिपोर्ट आएगी, उसी के आधार पर भुगतान होगा।