-
Advertisement
Delhi to Kullu की उड़ान भरने की कर लो तैयारी, 16 से शुरू हो रही है एलायंस एयर
नई दिल्ली/कुल्लू। एयर इंडिया लिमिटेड (Air India Limited) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलायंस एयर (Alliance Air) 16 जुलाई 2020 से दिल्ली से भुंतर-कुल्लू (Delhi to Kullu) के बीच अपनी उड़ान सेवा फिर से शुरू करने जा रही है। लॉकडाउन के चलते इस उड़ान सेवा को स्थगित कर दिया गया था। अब ये उड़ान सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित हुआ करेगी। एयरलाइन अपने 70 सीटर एटीआर-72 विमान को इस रूट पर भेजने की तैयारी में है। अभी टिकट रेट ओपन नहीं किया गया है। कंपनी की प्रबन्धक (निगमित संप्रेषण विभाग) सूर्या सिंह के मुताबिक टिकट रेट फाइनल होते ही इसे ओपन कर दिया जाएगा।
दिल्ली से ये उड़ान सेवा सुबह 6.45 बजे उडान भरकर 8.5 मिनट पर कुल्लू के भुंतर स्थित हवाई अड्डे पर उतरेगी। इसी तरह यहां से 8.30 बजे उड़ान भरकर 9.50 पर दिल्ली पहुंचेगी। सूर्या सिंह ने बताया कि टिकट बुक करने के लिए www.airindia.in पर लॉग इन करें या हमारे किसी भी ट्रैवल एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। एयरलाइन सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) द्वारा जारी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) का पालन कर रही है। विमान में चेक-इन, बोर्डिंग और गंतव्य पर पहुंचने के समय आवश्यक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। संक्रमण के किसी भी खतरे को खत्म करने के लिए प्रत्येक उड़ान के बाद विमान को सख्ती से कीटाणुरहित किया जा रहा है।