-
Advertisement
गजब का टैलेंट है….पीएम मोदी भी हुए मुरीद, शेयर किया बच्ची का वीडियो
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मनमोहित करने वाला वीडियो (Shared Video) शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि ब्लू ड्रेस में एक छोटी बच्ची पियानों बजा रही है और उसकी मां गाना गा रही है। अपनी मां की आवाज के साथ पियानों के कीबोर्ड पर चल रही बच्ची की उंगलियां देख सभी हैरत में है। साथ ही बच्ची की मुस्कान सभी को मंत्रमुग्ध कर रही है। पीएम मोदी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ये वीडियो सभी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। असाधारण प्रतिभा और रचनात्मक शालमली को (Best Wishes to Talented and Creative Shalmali) शुभकामनाएं।
This video can bring a smile on everyone’s face. Exceptional talent and creativity. Best wishes to Shalmalee! https://t.co/KvxJPJepQ4
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2023
यूजर भावनाएं व्यक्त कर रहे
छोटी बच्ची का टैलेंट देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे और खुद को इस छोटी बच्ची का वीडियो शेयर करने से रोक नहीं पाएंगे। पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वह जितनी भोली है उतनी ही उसकी आवाज भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। वह निश्चित रूप से प्रतिभाशाली हैं और बहुत आगे जाएगी।