-
Advertisement
20 मिनट तक राष्ट्रपति के काफिले के लिए स्कैंडल प्वाइंट पर रोकी एम्बुलेंस
अनिल पंवर/ शिमला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के शिमला दौरे के दौरान राजधानी पुलिस छावनी में तबदील हो गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। बुधवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला स्कैंडल प्वाइंट से होते हुए एचपीयू जाना था, जिसके चलते उस समय वहां से मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस (Ambulance Stopped) को पुलिस द्वारा रोक दिया गया। लगभग 20 मिनट तक एम्बुलेंस मरीज सहित खड़ी रही। काफिले के गुजरने के बाद एम्बुलेंस को वहां से जाने दिया गया।
आपातकालीन वाहनों पर ये आदेश लागू नहीं थे
डीसी के आदेशानुसार राष्ट्रपति के दौरे के दौरान वाहनों के आवागमन पर रोक थी, लेकिन आपातकालीन वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं थे। 17 अप्रैल को डीसी द्वारा आदेश जारी किए गए थे बावजूद इसके एम्बुलेंस राष्ट्रपति के काफिले के जाने का इंतजार करती रही। वहीं वहां खड़े हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस को एम्बुलेंस को वहां से जाने देना चाहिए था।
एम्बुलेंस को 20 मिनट से रोका गया था। वहीं एम्बुलेंस ड्राइवर का कहना था कि मुझे पुलिस द्वारा यहां रोके दिया गया। मनोरोग चिकित्सालय जाना था मरीज को लेकर लेकिन पता नहीं क्यों पुलिस ने मुझे यहां रोक दिया।
यह भी पढ़े:राष्ट्रपति मुर्मु ने किया ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन, देखने के लिए यहां करवाएं बुकिंग