-
Advertisement
Biden के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान गाएंगी Lady Gaga, जेनिफर लोपेज भी होंगी शामिल
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं। ऐसी खबर है कि सुपरस्टार अमेरिकन सिंगर लेडी गागा (Lady Gaga) बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान (National Anthem) गाएंगी। 20 जनवरी को आयोजित होने जा रही इस शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in ceremony) में हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज के होने की खबर भी सामने आई हैं। हालांकि उनकी इस कार्यक्रम में क्या भूमिका होगी इससे जुड़ी जानकारी अभी पब्लिक नहीं की गई हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss से निकलकर Jasmine ने लिखा इमोशनल पोस्ट, अली के लिए मांगा सपोर्ट
लेडी गागा की बात करें तो वह इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन (Biden) के कैंपेन का हिस्सा रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के एक दिन पहले गागा वेस्टर्न पेंसलवेनिया के कैंडिडेट बाइडेन के साथ नजर आई थीं। गागा से बाइडेन का लिंक पुराना है। बाइडेन जब उपराष्ट्रपति थे तब वह लेडी गागा के अवेयरनेस कैंपेन It’s On Us का हिस्सा रहे थे। इस कैंपेन में उन्होंने कॉलेज कैंपस में होने वाले सेक्सुअल असॉल्ट के बारे में लोगों को जागरुक किया था।
Omg ! I’m so stoked about this, it’s going to be such a great day in Jan 20 ❤️🙏🔥#2020PresidentialElection #InaugurationDay #LadyGaga https://t.co/XtT4epuWsv
— Mama Goose 🇨🇦 (@wendyrosewill) January 15, 2021
लेडी गागा इससे पहले अमेरिकन फुटबॉल गेम सुपर बॉल 50 में भी अमेरिकी राष्ट्रगान परफॉर्म कर चुकी हैं। गागा के इस इवेंट का हिस्सा होने की बात बाइडेन की इनॉग्रल कमेटी ने खुद अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है। जब डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) राष्ट्रपति बने थे तब जैकी इवान्चो ने नेशनल एंथम गाया था। ट्रंप की सेरिमनी साल 2017 में आयोजित की गई थी और उनसे पहले बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे। बराक ओबामा के इनॉग्रेशन सेरिमनी साल 2013 में आयोजित की गई थी और इसमें बेयॉन्स ने अमेरिकी राष्ट्रगान गाया था।