-
Advertisement
पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप में अमेरिका के ऑस्टिन 2989 अंक लेकर पहले स्थान पर
शिव सूद/ बिलिंग। पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप (Paragliding Pre World Cup) प्रतियोगिता में अमेरिका के पायलट (US pilots) आगे चल रहे हैं। अभी तक घोषित परिणामों के अनुसार (Austin Cox is in first place) ऑस्टिन कॉक्स पहले स्थान पर, अमेरिका के ही ओपन शूमाकर दूसरे स्थान पर और फ्रांस के क्वॉरेंटाइन लामी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। भारतीय वर्ग में अश्विनी ठाकुर प्रथम स्थान पर यशपाल ठाकुर दूसरे स्थान पर और अजय कुमार तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
मंगलवार को कुल 71.1 किलोमीटर का लक्ष्य था
मंगलवार को प्रतिभागियों को बिलिंग (Billing) से पालमपुर, पालमपुर से अंद्रेता, अंद्रेता से झतींगिरी , झतींगिरी से संसाल और संसाल से लैंडिंग कुल 71.1 किलोमीटर का लक्ष्य दिया गया था। अभी तक घोषित परिणामों के अनुसार ऑस्टिन कॉक्स 2989 अंक के साथ पहले स्थान पर, अमेरिका के ही ओपन शूमाकर 2971 अंक के साथ दूसरे स्थान पर ,और फ्रांस के क्वॉरेंटाइन लामी 2902 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
यह भी पढ़े:पैराग्लाइडिंग: अमेरिका के ओवन शूमाकर 996 अंक लेकर रहे टॉपर
भारतीय वर्ग में अश्विनी ठाकुर प्रथम स्थान पर
महिला वर्ग में अमेरिका के ही जेनी अनियल 2768 अंक के साथ प्रथम स्थान पर, अमेरिका की ही ईसा बेला मैसेंजर 2329 अंक के साथ दूसरे स्थान पर और स्विट्जरलैंड की वीरा सेवरी 2328 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रही हैं। भारतीय वर्ग में अश्विनी ठाकुर 2849 अंक के साथ प्रथम स्थान पर (Yashpal Thakur) यशपाल ठाकुर 2816 के साथ दूसरे स्थान पर और अजय कुमार 2746 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।