-
Advertisement
Lockdown के बीच हरियाणा से सेब का ढुलान करने पहाड़ों तक पहुंचे मजदूर; भड़के लोगों ने भगाया
उत्तरकाशी। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया है। इस दौरान तमाम सरकारों और प्रशासन द्वारा लोगों के अनावश्यक मूवमेंट पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। इस सब के बीच उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लॉकडाउन के दौरान आवाजाही में छूट देने का अधिकारियों का मनमाना रवैया लोगों को परेशान कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार लॉकडाउन के बीच में अधिकारियों ने हरियाणा की एक कंपनी के ट्रकों को सेब का ढुलान करने के लिए उत्तरकाशी आने की अनुमति दे दी।
इसके बाद जब ट्रक और मज़दूर यहां पहुंच गए तो काम-धंधा छोड़कर लॉकडाउन का पालन कर रहे लोग भड़क उठे और ट्रक समेत मजदूरों को वापस भगा दिया। सरकार ने उत्तरकाशी की सेब बेल्ट उपला टकनौर स्थित कोल्ड स्टोर का स्टोरेज के संचालन का ज़िम्मा हरियाणा की एक कंपनी को दिया है। अब जब कोल्ड स्टोर संचालक सेब ढुलान की अनुमति लेकर झाला पहुंचा तो क्षेत्र के ग्रामीणों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। ग्रामीणों का सवाल था कि जब ज़िले में स्थानीय लोगों को आवाजाही की अनुमति नहीं, चार धाम यात्रा भी रोकी गई है, तो बाहरी क्षेत्रों से मज़दूरों और वाहनों को प्रवेश क्यों दिया जा रहा है।