-
Advertisement
अमित शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ किया चुनावों पर मंथन
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह (Amit shah) दो दिन के दौरे पर प्रदेश में आए हुए हैं। आज उन्होंने दिन में तीन जगहों पर चुनावी जनसभाएं की। इसके बाद शाम को उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर आगामी रणनीति बनाई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात को पीटरहॉफ में शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों की बैठक में भाग लिया।
बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मंगल पांडे, चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा, संगठन मंत्री पवन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अनेकों संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई।