- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी (BJP) पूरी तरह से मैदान में उतर गई है। केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने का राष्ट्रीय कार्यक्रम 31 मई को हिमाचल में मनाया जा रहा है। जिसमें पीएम मोदी (PM Modi) हिमाचल आएंगे। यहीं नहीं इसके बाद बीजेपी के त्रिदेव अमित शाम, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी का भी हिमाचल आएंगे। यह जानकारी शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश बीजेपी सभी संसदीय क्षेत्रों में त्रिदेव सम्मेलनों का आयोजन करेगी। इन सम्मेलनों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी (Amit Shah, Rajnath Singh and Nitin Gadkari) शामिल होंगे। हालांकि इनके आने का अभी कार्यक्रम निश्चित नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल के कार्यक्रम के बाद ही त्रिदेव सम्मेलनों की के कार्यक्रम बनाए जाएंगे।
शनिवार को सुरेश कश्यप ने शिमला में बताया कि आगामी छह माह में सभी निर्वाचन क्षेत्रों का सरकार और संगठन दौरा करेगी। सुरेश कश्यप ने बताया कि पिछले एक महीने में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा के नगरोटा और मंडी के कुल्लू से शुरू होकर चारों संसदीय क्षेत्रों का अपना दौरा पूरा कर लिया है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के सभी दौरे सफल और शक्तिशाली रहे। कश्यप ने कहा कि हमारा कार्यक्रम चले बूथ की ओर चले जीत की ओर सफल रहा और जल्द ही हिमाचल की चारों संसदीय क्षेत्रों में त्रिदेव सम्मेलन (Tridev Sammelan) होगा। सम्मेलनों को हमारे राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे। इन सभी गतिविधियों ने हमारे संगठन को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी संगठन और सरकार छह महीने में होने वाले चुनावों तक सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता सभी एकजुट हैं और हम हिमाचल में मिशन रिपीट के लिए तैयार हैं।
- Advertisement -