-
Advertisement
#Hyderabad में आज रोड शो करेंगे #Amit_Shah, भाग्यलक्ष्मी मंदिर में की पूजा-अर्चना
हैदराबाद। बीजेपी ने हैदराबाद निकाय चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है। बीजेपी (BJP) ने इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को उनके गढ़ में पछाड़ने की ठान ली है इसलिए पार्टी के दिग्गज नेता वहां प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। आज प्रचार का आखिरी दिन है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद आज को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) यहां पहुंच गए हैं।
HM Shri @AmitShah offers prayers at Bhagyalakshmi Temple in Hyderabad, Telangana. #AmitShahInGHMC https://t.co/gLSLzk2Rxi
— BJP (@BJP4India) November 29, 2020
अमित शाह सिकंदराबाद में रोड शो करेंगे। इससे पहले शाह भाग्यलक्ष्मी मंदिर पहुंचे और उन्होंने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद बीजेपी कार्यालय में शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हैदराबाद में नामपल्ली स्थित बीजेपी के राज्य कार्यालय में 3 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah हैदराबाद के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए। #AmitShahInGHMC pic.twitter.com/hNwucnPgOM
— BJP (@BJP4India) November 29, 2020
बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों (Municipal corporations) में से एक है। यह नगर निगम चार जिलों को कवर करता है जिनमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी आते हैं। इस पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और तेलंगाना के 5 लोकससभा सीटें आती हैं। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव 2020 को वर्ष 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले का टेस्ट माना जा रहा है। यही वजह है कि बीजेपी ने राज्य के सीएम के.चंद्रशेखर राव की टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के खिलाफ अपने दिग्गज नेताओं की फौज को उतार दिया है।
Rousing welcome of HM Shri @AmitShah on his arrival in Hyderabad. #AmitShahInGHMC pic.twitter.com/a8GXUJGNGe
— BJP (@BJP4India) November 29, 2020