-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/04/papalpreet-singh.jpg)
अमृतपाल सिंह के राइट हैंड पपलप्रीत सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे, होशियारपुर से किया अरेस्ट
खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत सिंह को पंजाब और दिल्ली की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में सोमवार को होशियारपुर से गिरफ्तार किया। 18 मार्च को पपलप्रीत सिंह ने ही अमृतपाल के फरार होने में सहायता की थी। पपलप्रीत की गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं जो अमृतपाल की गिरफ्तारी में अहम कड़ी साबित हो सकती है। अमृतपाल और पपलप्रीत ने पुलिस से बचते हुए वाहन बदलते हुए एक साथ यात्रा की और समय-समय पर मिले सीसीटीवी फुटेज अनुसार पंजाब से, वे हरियाणा और शायद दिल्ली भाग गए थे। उधर बैसाखी समारोह और अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण करने की अफवाहों से पहले पंजाब पुलिस ने पूरे पंजाब में अपनी चौकसी बढ़ा दी है। पपलप्रीत की गिरफ्तारी से पुलिस अमृतपाल सिंह के करीब पहुंच चुकी है,
वांछित लोगों को कानून के समक्ष समर्पण कर देना चाहिएः बोले डीजीपी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज कहा कि वांछित लोगों को कानून के समक्ष समर्पण कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में मुश्किल से कायम की गई शांति को भंग करने नहीं दिया जाएगा, और अमृतपाल के किसी भी धार्मिक स्थल पर शरण लेने की खबरों के बीच यादव ने कहा कि धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल व्यक्तिगत कारणों के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “अमेरिका व कनाडा में रहने वाले पंजाबी भाईयों को मैं बताना चाहता हुं कि पंजाब में पूरी तरह से शांति है। “यादव ने कहा कि कानून के तहत वांछित लोगों को कानून के समक्ष समर्पण करना चाहिए। सभी को कानूनी अधिकार प्राप्त हैं। पुलिस ने कहा कि, “हम पंजाब में शांति बनाए रखेंगे”।
धार्मिक स्थलों का दुरुप्रयोग नहीं किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि धार्मिक स्थलों का दुरुप्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। पुलिस प्रमुख ने राज्य में कड़ी मेहनत से स्थापित की गई शांति को भंग नहीं होने दिया जाएगा, ऐसा आश्वासन लोगों को दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group