-
Advertisement
लंदन भागने की फिराक में थी अमृतपाल की पत्नी, अमृतसर एयरपोर्ट से पुलिस ने हिरासत में लिया
खालिस्तान समर्थक व अलगाववादी अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर (Amritpal Singh’s wife Kirandeep Kaur)को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया है। किरणदीप कौर एयरपोर्ट से लंदन(London) भागने की फिराक में थी। पंजाब पुलिस (Punjab Police)की टीम एयरपोर्ट पर ही किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही है। किरणदीप कौर की फ्लाइट का समय 1.30 बजे था और वह 11.30 पर एयरपोर्ट पहुंची थी, जहां से उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस अमृतपाल की पत्नी से ना केवल उसके पति के ठिकाने के बारे में बल्कि उसके काम के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
जाहिर है किरणदीप कौर एनआरआई ( NRI)है और उसकी शादी अमृतपाल से 10 फरवरी को हुई थी। किरणदीप कौर अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के संपर्क में थी और वर्ष 2020 में यूके में पुलिस की रडार आ गई थी। भगोड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ऑपरेशन चलाए हुए हैं। उसके कई साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है लेकिन वो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है।