-
Advertisement
अनंतनाग में लश्कर के दो आतंकी घिरे, सर्च ऑपरेशन में लगाए गए ड्रोन और खोजी कुत्ते
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले (Anantnag) के कोकरनाग में गुरुवार को दूसरे दिन एक बार फिर सुरक्षाबलों (Security Forces) ने ऑपरेशन शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फंसे हुए हैं। कमांडर उजैर खान भी इसमें शामिल है। आतंकियों (Terrorist) को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। ड्रोन और खोजी कुत्तों का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही पूरे इलाके में स्पेशल फोर्स की भी तैनाती कर दी गई।
एक कर्नल सहित तीन सुरक्षा बल के अधिकारी शहीद
बुधवार को यहां मुठभेड़ के दौरान सेना के एक कर्नल सहित तीन सुरक्षा बल के अधिकारी शहीद (Martyr) हो गए। कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद तीनों ने वीरगति को प्राप्त किया। पुलिस और सेना के एक संयुक्त कार्यदल ने मंगलवार की शाम को गडोल कोकरनाग में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर एक तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया था। इसी अभियान के दौरान बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं बट शहीद हुए हैं।
यह भी पढ़े:मणिपुर में कुकी समुदाय के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या; तनाव बढ़ा