-
Advertisement
Kangra : यहां रोचक रहा बीडीसी का मुकाबला, पर्ची से हुआ विजेता का फैसला
पालमपुर \देहरा बीडीसी भवारना के मतों की गिनती पूरी हो गई है। बीडीसी (BDC) के दराटी वार्ड में मुकाबला काफी रोचक रहा। इस वार्ड में दो प्रत्याशियों (Two Candidates) को बराबर मत मिले। इसके बाद पर्ची से फैसला किया गया। इसमें अंचन गुलेरिया निर्वाचित घोषित (Achan Guleria declared elected) किए गए। बता दें कि दराटी वार्ड में अंचन गुलेरिया और हेमराज के बीच बराबरी की टक्कर रही। मतों की गिनती में दोनों को बराबर 486-486 मत मिले। दोनों के बीच मुकाबला टाई हो गया। फिर पर्ची डालकर नतीजे (Result) पर पहुंचा जा सका। अंचन गुलेरिया विजय घोषित हुए।
यह भी पढ़ें: #Panchayat election : इस पंचायत में एक पद के तीन प्रत्याशियों को पड़े बराबर मत, पर्ची से हुआ फैसला
गौरतलब है कि पंचायत समिति भवारना के दराटी निर्वाचन क्षेत्र में 2332 मत पड़े थे। इनमें से 2249 मत वैध, 75 अस्वीकृत और 8 नोटा रहे। इस वार्ड से सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इनमें अंचन गुलेरिया, मिलाप चंद पुत्र कमीर चंद, मिलाप चंद पुत्र पंडतू राम, वरिंद्र कुमार वर्मा, सुकरवाज, सुमन कुमार व हेमराज शामिल हैं। इसमें अंचन गुलेरिया व हेमराज को 486-486, मिलाप चंद पुत्र कमीर चंद को 351, मिलाप चंद पुत्र पंडतू राम को 465, वरिंद्र कुमार वर्मा को 131, सुकरवाज को 192, सुमन कुमार को 137 मत मिले।देहरा के तहत पड़ते कथोग वार्ड में भी मुकाबला कांटे का रहा। यहां पर एक मत से जीत का फैसला हुआ। कथोग वार्ड से शैलजा विजयी घोषित की गई। शैलजा को 995 तो मधुवाला को 994 मत पड़े। बता दें कि कथोग वार्ड में 2049 लोगों ने मतदान किया था। इसमें 1989 मत वैध पाए गए। 50 अवैध मत थे। वहीं 10 नोटा पड़े।