-
Advertisement
Corona को सामुदायिक स्तर तक फैलने से रोकने में Anganwadi workersने निभाई अहम भूमिका
शिमला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ( Anganwadi workers)जमीनी स्तर पर कार्य करती हैं और इन्होंने कोरोना कार में परीक्षा की घड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित किया है कि कोरोना संक्रमण सामुदायिक स्तर तक न फैले। यह बात सीएम जय राम ठाकुर( CM Jai Ram Thakur) ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य के विभिन्न भागों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान कही। सीएम ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी( PM Narendra Modi) ने प्रदेश सरकार के एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान की सराहना और अन्य राज्यों के सीएम को भी अपने राज्यों में इस अभियान को आरम्भ करने का परामर्श दिया। इस वृहद अभियान के तहत राज्य की लगभग 70 लाख जनसंख्या को कवर किया गया। इस अभियान के तहत राज्य इन्फ्लुएंजा लक्षणों वाले लोगों का डाटा बेस एकत्रित करने में सक्षम हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में 4021 और कलस्टर कंटेनमेंट सर्वे में 4083 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने न केवल लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क के उपयोग के बारे में जागरूक किया, बल्कि होम क्वारंटाइन (Home quarantine) नियमों के प्रभावी कार्यान्वयन में भी मदद की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने होम क्वारंटाइन लोगों पर नजर रख कर, प्रदेश सरकार के निगाह कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ेः कोरोना संकट के बीच Himachal में 2196 शिक्षकों और गैर शिक्षकों ने करवाई Transfer
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार, प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास और कल्याण पर 586.82 करोड़ रुपये व्यय कर रही हैं। कोविड-19 महामारी ने हमें अलग तरीके से सोचने और काम करने के लिए विवश किया है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने 5.68 लाख मास्क बनाकर लोगों को वितरित किए और लोगों को मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना, बेटी है अनमोल योजना और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सहित अनेक योजनाएं आरम्भ की हैं। प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन प्रदान किए हैं ताकि वे अपना कार्य प्रभावी तरीके से कर सकें। सीएम ने फेस शील्ड और मास्क बनाने के लिए हमीरपुर जिला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की विशेष रूप से सराहना की।
कांगड़ा जिला से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनिया, मण्डी जिला से सोनू, शिमला जिला से लता वर्मा, किन्नौर जिला से सुमन लता, लाहौल स्पीति जिला से शकुन्तला देवी, कुल्लू जिला से रजनी, सिरमौर से बबली, सोलन से सुरेखा, बिलासपुर से दीपा, हमीरपुर से कुसुम लता और ऊना जिला से रीता कुमारी ने सीएम जयराम के साथ विचार सांझा किए।