-
Advertisement

नाहन में फूटा हिंदू संगठन का गुस्सा, पशु क्रूरता के आरोपी के खिलाफ मांगी कार्रवाई
नाहन। सहारनपुर (UP) से संबंध रखने वाले विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा पशु कुर्बानी (Cow slaughter) की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार सुबह तमाम हिंदू संगठन (Hindu Organization) सबसे पहले नाहन के बड़ा चौक में इकट्ठा हुए, जहां से लोगों की भीड़ छोटा चौक की ओर रवाना हुई। इस दौरान आरोपी युवक की दुकान के बाहर जमा भीड़ ने नारेबाजी कर खूब हंगामा किया।
गुस्साई भीड़ ने आरोपी के खिलाफ मांगी कार्रवाई
इस दौरान भीड़ ने यहां आरोपी की किराए पर ली दोनों दुकानों (Shops) के ताले तोड़कर कपड़े बाहर फेंक दिए। इसके बाद भीड़ बड़ा चौक से होते हुए गुन्नूघाट, मालरोड़, चौगान से होते हुए डीसी कार्यालय (DC Office) पहुंची। जहां मौके पर मौजूद पुलिस बल ने भीड़ को कार्यालय परिसर में दाखिल होने से रोक दिया। इस बीच भीड़ ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर खूब नारेबाजी की। सूचना मिलते ही डीसी सिरमौर सुमित खिमटा (DC Sirmaur Sumit Khimta) और एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा भी गेट पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की।
इस दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और नाहन (Nahan) में किराए की दुकानें लेकर रह रहे सभी प्रवासियों की वैरिफिकेशन कराए जाने की मांग को प्रमुखता रखा। पदाधिकारियों ने कहा कि यहां पर बाहरी राज्य के विशेष समुदाय (Special Community) से संबंध रखने वाले लोग नाई की दुकानें चला रहे हैं। साथ ही अन्य दुकानें भी किराए पर ले रखी हैं, लेकिन किसी भी प्रवासी की पुलिस वैरिफिकेशन नहीं की गई है। उन्होंने कई प्रवासी लोगों पर बिना लाइसेंस के दुकानें चलाने के गंभीर आरोप भी लगाए। इस बीच एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ((SP Sirmaur Raman Kumar Meena) ने उपस्थित प्रदर्शकारियों को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह सहारनपुर पुलिस से संपर्क में हैं। यदि घटना सिरमौर में हुई है तो आरोपी के खिलाफ यहीं कार्रवाई होगी। यदि बाहरी राज्य की है तो भी संबंधित पुलिस इस मामले में कार्रवाई अमल में लाएगी।