-
Advertisement
Doctor Strike : काले-बिल्ले लगाकर रोष जारी,ओपीडी बंद करने की धमकी
Doctor Strike: सोलन। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) से बीते कल मुलाकात के बाद भी डॉक्टर आज काले-बिल्ले (Black Badges) लगाकर काम कर रहे हैं। यानी डॉक्टरों की सरकार से बात बनती दिख नहीं रही। ये डॉक्टर एनपीए (NPA) बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर के अस्पतालों में प्रदर्शन कर रहे है। मंगलवार को शिमला में डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम सुक्खू से मुलाकात की थी। लेकिन डॉक्टरों की इस बैठक में सहमति नहीं बन पाई है और इसी को लेकर अब डॉक्टरों ने फिर से अपना रोष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। यही नहीं अब तो डॉक्टरों ने ओपीडी में सेवाएं (OPD) भी बंद करने की धमकी सरकार को दे दी है।
सरकार से नहीं बनी सहमति
सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में भी डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर बुधवार को अपना रोष प्रदर्शन (Protest) जारी रखते हुए ओपीडी में सेवाएं दी। हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान डॉ कमल अटवाल (Dr. Kamal Atwal) ने बताया कि मंगलवार को उनकी सीएम सुक्खू से अपनी मांगों को लेकर बात हुई है लेकिन कोई भी सहमति नहीं बन पाई है। सरकार की ओर से एक कमेटी बनाने की बात कही गई है जो इस पूरे मामले को देखेगी और डॉक्टरों की मांगों पर विचार करेगी।
अबकी बार आश्वासन से नहीं मानेंगे
डॉ अटवाल ने कहा कि पिछले साल भी इसी तरह से डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक की थी, वार्ता के बाद उस समय भी कुछ नहीं हो पाया था अब एक बार फिर सरकार की ओर उन्हें आश्वासन मिला है लेकिन इस बार आश्वासन के भरोसे डॉक्टर नहीं रहने वाले है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नही देती है वह अपना रोष इसी तरह जारी रखेंगे। अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो आने वाले दिनों में ओपीडी में सेवाएं (OPD Services May Also be Stopped) भी बंद की जा सकती है।
-नरेंद्र कुमार