-
Advertisement
चाय नहीं मिलने पर नाराज पति ने दिया तीन तलाक, बीच Lockdown बीवी को घर से बाहर निकाला
बाराबंकी। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से घरेलु हिंसा से जुडी एक शर्मनाक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पर लॉकडाउन में घर पर बैठे एक शौहर ने जब बीवी से चाय मांगी तो बीवी ने मना कर दिया। इसके बाद गुस्से में शौहर ने उसी समय बीवी को तीन तलाक (triple talaq) दे दिया और बच्चे के साथ घर के बाहर कर दिया। बीवी को ट्रिपल तलाक देने वाले शौहर का नाम हाजी अफजल बताया जा रहा है। यह घटना बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के सुंधियामऊ गांव की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Corona से जंग लड़ने में राजस्व कर्मचारी भी नहीं पीछे, बस इस बात का है मलाल
मिली जानकारी के अनुसार हाजी अफजल ने अपनी पत्नी से एक काप चाय मांगा था। उनकी पत्नी दरकशा उस वक्त अपने शौहर को चाय नहीं दे सकीं। यह बात हाजी अफजल को इतनी नागरवार गुजरी कि उसने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। दरकशा का कहना है कि जिस वक्त उनके शौहर ने उसने चाय मांगा था उस वक्त वो अपने बच्चे की देखभाल कर रही थीं इसी वजह से वो चाय नहीं दे सकी थीं। इसी बात पर उनके पति ने उन्हें तीन तलाक दे दिया। महिला का यह भी आरोप है कि चाय नहीं मिलने से नाराज उनके पति ने उनकी पिटाई भी की थी और फिर बच्चे समेत उन्हें घर से भगा दिया था। पीड़िता के मुताबिक लॉकडाउन लागू होने की वजह से वो अपने घर लखनऊ नहीं जा सकती हैं। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत की जिस पर पुलिस ने शौहर और उसके परिवार वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।