-
Advertisement
धनेड आंगनबाड़ी केंद्र में वर्कर की नियुक्ति के विरोध में भड़के ग्रामीणों ने जड़ा ताला
Villagers locked Dhaned Anganwadi Center : हमीरपुर। जिला के धनेड आंगनबाड़ी केंद्र एक में अन्य वार्ड से आंगनबाड़ी वर्कर की नियुक्ति (Recruitment of Anganwadi worker) करने के विरोध में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र( Anganwadi Centre)पर ताला जड़ दिया। मामले में धनेड पंचायत में आंगनबाड़ी वर्कर की नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। जानकारी के अनुसार धनेड में वार्ड नं 2 में आंगनबाड़ी केंद्र एक में कर्मचारी की नियुक्ति कहीं और होने पर पद रिक्त हो गया था लेकिन विभाग के द्वारा नादौन से एक महिला को इस आंगनबाड़ी केंद्र में शिफ्ट कर दिया है जिसका गांव के लोग का विरोध जिता रहे हैं। वहीं गुस्साए लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला भी जड़ दिया है। वही 3 दिनों से सीडीपीओ विभाग के द्वारा भी कर्मचारी भेज कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया है, लेकिन ग्रामीण नही मान रहे है और अपनी बात पर अड़े हुए है।
इसी वार्ड से महिला की नियुक्ति की मांग की थी
युवती पूनम ने बताया कि नादौन के खुंगन से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) को धनेड केंद्र एक में शिफ्ट कर दिया है हालांकि ग्रामीणों ने इस बावत कई बार सीडीपीओ विभाग के चक्कर काट कर नियमानुसार इसी वार्ड से पात्र महिला को वर्कर के तौर पर नियुक्ति करने के लिए मांग की थी लेकिन विभाग ने गुपचुप तरीके से अब अन्य जगह से महिला वर्कर को शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा दिया है और तालों को जब तक नहीं खोला जाएगा जब तक ग्रामीणों की मांग को नहीं माना जाता है। युवती पूनम ने कहा कि सीपीडीओ विभाग के द्वारा जो भी नियम ग्रामीणों को बताए जा रहे है सभी ग्रामीण इसका विरोध करते है क्योंकि स्थानीय महिला को ही इस पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए। धनेड पंचायत (Dhaned Panchayat)की पंचायत प्रधान कुडंला देवी ने बताया कि खुंगन पंचायत में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्कर को धनेड में ट्रांसफर कर भेजा है और इसी के चलते ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा दिया है। पंचायत भी ग्रामीणों के साथ है और जल्द उनकी मांग को पूरा किया जाए।
गाइनलाइन के अनुसार ही नियुक्ति हुई है
मौके पर मौजूद बाल विकास परियोजना वृत पर्यवेक्षक तिलक सिंह (Child Development Project Circle Supervisor Tilak Singh)ने बताया कि पांच अगस्त को धनेड में कार्यरत आंगनबाड़ी केंद्र में वर्कर की नियुक्ति भाषा अध्यापक के तौर पर हो गई है और पद रिक्त हो गया था। जिसके चलते विभागीय गाइडलाइन के अनुसार एक महीने के भीतर इस पंचायत के क्षेत्र के खाली पद पर आवेदन करना पड़ता है, जिससे विभाग ने गाइनलाइन के अनुसार ही दो अगस्त को खुंगन आंगनबाड़ी केंद्र से धनेड केन्द्र में ज्वाइन किया है। ग्रामीणों के विभाग द्वारा गुमराह किए जाने के आरोपों पर तिलक सिंह ने बताया कि नई नियुक्ति के लिए नोटिस निकाला जाता है लेकिन इस सारी प्रक्रिया में ट्रांसफर करने के लिए काम किया गया है।
अशोक राणा