-
Advertisement
देहराः युवक की मौत से गुस्साई महिलाओं ने ASI को पीटा- फाड़ी वर्दी, ग्रामीणों पर दो FIR
देहरा। जिला कांगड़ा के ब्लॉक परागपुर की पंचायत टिप्परी के गांव लुसियार के 35 वर्षीय युवक की मौत का मामला गरमा गया है। गुस्साए लोगों ने डाडासीबा चौक पर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जब डाडासीबा पुलिस चौकी से पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो गुस्साई महिलाओं ने एएसआई को घेर लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। एएसआई (ASI) की वर्दी तक फाड़ दी। हालात बिगड़ते देख एएसपी (ASP) धर्मशाला राजेश कुमार और डीएसपी (DSP) देहरा रणधीर शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक के मौत के कारणों से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उठा सकेगा। वहीं, पुलिस (Police) ने ग्रामीणों के खिलाफ भी दो मामले दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें: Property को लेकर हुआ विवाद, भतीजे ने गुस्से में चाची के सिर पर फावड़े से किया वार, गई जान
बता दें कि लुसियार गांव में पिछले कल एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही युवक के सात साल के बेटे का भी एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें बच्चा मां और गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा पिता को मारने की बात कह रहा है। युवक की मौत से ग्रामीण भड़क गए और आज डाडासीबा चौक पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप जड़ा। इसी बीच डाडासीबा चौकी प्रभारी एएसआई अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे तो महिलाओं ने एएसआई की पिटाई कर दी। साथ ही वर्दी भी फाड़ दी। ग्रामीण भी युवक की मौत मामले में उसकी पत्नी व एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mandi : दो साल की बच्ची को Kidnap करने आया था युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर की धुनाई
यह भी पढ़ें: Solan : राजस्थान निवासी होटल कर्मचारी ने की खुदकुशी, Suicide Note में लिखी ये वजह
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि युवक की मौत मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों पता चलेगा। वहीं, ग्रामीणों पर भी दो मामले दर्ज किए हैं। एक मामला कोरोना संकट के बीच एकत्रित होकर प्रदर्शन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरा मामला पुलिस अधिकारी पर ऑन ड्यूटी (On Duty) हमले का दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group