-
Advertisement
मंडी: ITI चौक पर ट्रैफिक जाम का अनिल शर्मा ने मिनटों में किया समाधान
वी. कुमार/मंडी। शहर के ITI चौक पर ट्रैफिक मैनेजमेंट (Traffic Management) की बदइंतजामी के कारण रोज लगने वाले जाम (Jam) का सदर विधायक अनिल शर्मा ने शनिवार को मिनटों में समाधान (Solution) निकाल दिया। लोगों की शिकायतों के बाद खुद मौके पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स (Police Barricades) से ही अस्थाई रोटरी बनाने को कहा। अब इस रास्ते पर रोटरी (Round About) बनाने का रास्ता साफ हो गया है। लोगों ने अनिल शर्मा से मसले का स्थायी समाधान निकालने की मांग की थी। मौके पर पहुंचे शर्मा ने सड़क पर पुलिस बैरिकेड्स से ही फिलहाल अस्थायी रोटरी बनाने को कहा। उन्होंने बताया कि सड़क पर उनकी पहले से ही रोटरी बनाने की योजना थी, लेकिन वह किन्हीं कारणों से सिरे नहीं चढ़ पाई।
बजट मंजूर होते ही शुरू होगा काम
अनिल शर्मा ने बताया कि ITI चौक के साथ लगते बाईपास पर रेहड़ी-फड़ी मार्केट और टैक्सी पार्किंग स्टैंड बनाने की योजना थी, जो पैसों के अभाव में पूरी नहीं हो पाई थी। अब दोबारा इसका एक करोड़ का बजट (Budget) बनाकर भेजा जा रहा है। बजट को जैसे ही मंजूरी मिलेगी, काम शुरू कर दिया जाएगा।