-
Advertisement
ISSF World Cup:अनीश भानवाला ने 12 वर्ष बाद देश को दिलाया रेपिड-फायर पिस्टल में पदक
युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ने काहिरा, मिस्र में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल में पुरुषों की 25 मीटर रेपिड-फायर पिस्टल में कांस्य पदक जीत लिया है। इस तरह से भारत ने चार गोल्ड सहित सात पदकों के साथ काहिरा विश्व कप समाप्त कर तालिका में टॉप स्थान हासिल किया। रेपिड फायर पिस्टल वर्ल्ड कप मेडल वो चीज है जिसको भारत ने आखिरी बार ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार के दम पर जीता था। 12 साल बार अनीश ने यह कारनाम दोहराया है।
गोल्ड मेडल इटली के मासिमो स्पिनेला को
प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल इटली के मासिमो स्पिनेला को 32 हिट के साथ मिला और सिल्वर मेडल फ्रांस के क्लीमेंट बेसागोट को मिला। अनीश ने ब्रॉन्ज हासिल करने के लिए 30 शॉट्स में 21 हिट्स लगाए। इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने काहिरा वर्ल्ड कप में सात मेडल के साथ फिनिश किया जिसमें चार गोल्ड मेडल थे। अनीश ने कहा भारत के लिए कई फाइनल में पहुंचे, लेकिन पदक नहीं जीत सके। यह एक सपना सच होना था। मैंने खुद पर फोकस करने पर ध्यान दिया। मैंने खुद से कहा कि मुझे अपना सपना पूरा करना है और मैंने इसकी कल्पना की फिर परफेक्ट तरीके से इसको करके दिखाया