-
Advertisement
केजरीवाल पर अन्ना हजारे का पहला बयान-कहा गलती की है तो सजा मिलेगी
सीबीआई (CBI) की ओर से पूछताछ के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पूछताछ के लिए बुलाने पर समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। अन्ना हजारे ने कहा है कि इस मामले में कुछ तो बात जरूर है, कमी तो दिखाई दे रही है, इसलिए पूछताछ होगी, अगर गलती की है तो सजा होनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने, पहले भी पत्र लिखकर पूछा था कि नई शराब नीति (Delhi liquor Policy) के बारे में क्यों सोचते हैं, अच्छी बातें सोचो, पैसे के लिए कुछ भी करना ठीक नहीं, शराब ने किसी का भला किया हो ऐसा तो कभी नहीं हुआ, इसलिए सीबीआई ने जो देखा होगा, तो जांच हो रही है, अगर कोई दोष निकलता है तो सजा (Punished) देनी चाहिए।
Just watch and decide
How @ArvindKejriwal cheated Anna Hazare pic.twitter.com/ApnYsqAFcm— Babjipv 🇮🇳 (@pvbabji) April 11, 2023
कुछ राष्ट्र.विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो
उधर, सीबीआई के सामने पेश होने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें (Anti-National Forces) नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो। केजरीवाल ने अपने आवास के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो। मैं इन ताकतों से कहना चाहता हूं कि देश प्रगति करता रहेगा।
बीजेपी, आप को किनारे लगाने की कोशिश कर रही
केजरीवाल ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, गुजरात में बीजेपी के 30 साल के शासन में नरेंद्र मोदी 12 साल सीएम रहे, लेकिन किसी स्कूल की हालत नहीं सुधरी। दिल्ली की आप सरकार ने पांच साल में सरकारी स्कूलों की कायापलट कर दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी, आप को किनारे लगाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी (BJP) ने पहले सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल भेजा, अब उन्हें गिरफ्तार (Arrest) करना चाहती है।
यह भी पढ़े:शराब घोटाला: सीबीआई मुख्यालय पहुंचे केजरीवाल, धरने पर बैठे भगवंत मान-राघव चड्ढा