-
Advertisement
समरहिल में मलबे के नीचे से एक और शव बरामद, अब तक मिले 16 शव
शिमला। यहां के समरहिल इलाके (Summer Hill Area of Shimla) में सोमवार को हुए भीषण लैंडस्लाइड में मलबे के नीचे से कड़ी मशक्कत के बाद एक और शव निकाला गया है। अभी तक मलबे से 16 शव निकाले जा चुके हैं। इससे पहले बालूगंज स्कूल में तैनात PTI का शव भी शुक्रवार को ही बरामद हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शनिवार को भी जारी रहेगा। अभी मलबे में पांच और शवों के दबे होने की आशंका है।
यह भी पढ़े:समरहिल हादसाः एचपीयू के प्रो शर्मा का शव बरामद, घटनास्थल से दो किमी दूर मिली बॉडी
शवों का बरामद होना जारी
उधर, उपमंडल नादौन के गांव रैल में ब्यास नदी में बही महिला का शव शुक्रवार को कांगड़ा (Kangra) के हरिपुर में बरामद हुआ है। महिला की पहचान शारदा कुमारी (50) पत्नी रामश्रवण निवासी गांव रैल के रूप में हुई। उपमंडल सुंदरनगर स्थित बीएसएल नहर (BSL Canal) में एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव किसी आसपास के क्षेत्र के युवक का है या फिर कुल्लू जिले में आई बाढ़ के बाद बह कर यहां पहुंचा है, इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है। वहीं, सांबल पंडोह में बादल फटने के बाद लापता दो प्रवासी मजदूरों के शव भी बरामद हो गए हैं।
यह भी पढ़े:समर हिल हादसे के बाद शिमला की एक और बड़ी इमारत को खतरा, दीवार गिरी, डंगा धंसा
इंदौरा में 54 और लोगों को किया रेस्क्यू
हिमाचल में शुक्रवार को 65 मकान ढहे और 271 क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रदेश में 875 सड़कें और 1,235 पानी की स्कीमें बंद हैं। वहीं 1,500 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई गांवों में बिजली गुल है। कांगड़ा के इंदौरा (Indora in Kangra) में चल रहा बचाव अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने बोट के माध्यम से बेला इंदौरा के जलमग्न क्षेत्रों से 54 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि सुरक्षित बचाए किए गए लोगों की संख्या 2209 पहुंच गई है।