-
Advertisement
समरहिल त्रासदी: इधर पिता का अंतिम संस्कार, उधर बेटे की बॉडी मिली
शिमला। यहां के समरहिल क्षेत्र में लैंडस्लाइड (Landslide in Summer Hill Area of Shimla) से धंसे शिव बावड़ी मंदिर के मलबे में जारी सर्च अभियान (Search and Rescue) के छठे दिन शनिवार को एक और शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान ईश शर्मा पुत्र पीएल शर्मा के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि ईश के पिता प्रोफेसर पीएल शर्मा का शनिवार को अंतिम संस्कार हुआ और आज ही उनके बेटे की बॉडी मिली है। ईश की मां रेखा का शव पहले ही मिल चुका है। इस भीषण त्रासदी में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 17 हो गई है।
इस हादसे के बाद 4 लोग अभी भी लापता हैं। इनके नाम सौरभ, पवन शर्मा, समायरा और नीरज हैं। शुक्रवार को किन्नौर (Kinnaur) के ब्रूआ गांव के शंकर नेगी और दूसरा उनके भांजे अविनाश (निवासी किन्नौर यूला) का शव मिला था। अविनाश नेगी बालूगंज स्कूल में पीटीआई थे।
यह भी पढ़े:सुलह का गांव परमार नगर बना जोशीमठ, 12 मकान गिरे, जमीन पर भी दरारें
सर्च अभियान हुआ तेज
मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। सर्च अभियान में करीब 228 जवान डटे हैं। सेना के जेएंडके राइफल के 40 जवान, एनडीआरएफ के 38, इंजीनियर-54, एसडीआरएफ के 71, एचएचजी के 18, आईटीबीपी के 27 और सिविल डिफेंस के 7 जवानों के अलावा पुलिस, फोरेस्ट और प्रशासन के अधिकारी राहत कार्य में लगे हैं।