-
Advertisement
China के खिलाफ एक और ‘डिजिटल स्ट्राइक’: #PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप पर Ban; देखें लिस्ट
नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच सरकार ने तीसरी बार चीनी मोबाइल ऐप्स (Chinese Mobile Apps) के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक की है। केंद्र सरकार ने इस बार पबजी (PUBG) समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इन पर बैन लगाया है। इससे पहले भी सरकार कई चीनी कंपनियों की ऐप को बन कर चुकी है। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने प्रतिबंधित की गईं ऐप्स को देश की सुरक्षा, संप्रभुता, एकता के लिए नुकसानदेह बताया है। मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है।
यहां देखें किन ऐप्स पर लगाया गया है बैन
118 apps ban by central govt pic.twitter.com/hRiDCy6ffW
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 2, 2020
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसी कई शिकायतें मिली थी जिसमें कहा गया था कि एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई मोबाइल ऐप हैं जो यूजर्स की सूचनाएं चुराते हैं। इस बार जिन चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें पबजी के अलावा लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: संसद के #Monsoon_Session में नहीं होगा प्रश्नकाल; विपक्ष ने बताया- ‘अन्यायपूर्ण’
बतौर रिपोर्ट्स, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी ने आईटी ऐक्ट के सेक्शन 69A के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया है। इससे पहले जून के अंत में भारत सरकार ने चीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 59 चाइनीज चीनी मोबाइल एप्स को बैन किया था। इसके बाद, अगले महीने में सरकार ने 47 और चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। लद्दाख में चीन के साथ फिर से तनाव बढ़ने के बीच भारत के इस कदम को सख्त माना जा रहा है।