-
Advertisement
बीड़-बिलिंग से एक और पायलट की क्रैश लैंडिंग, शुक्रवार को होगा रेस्क्यू
बैजनाथ। पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी (Bir Billing) से फ्री फ्लाय (Free Fly) करने वाले एक और पायलट ने गुरुवार को उतराला के ऊपर की पहाड़ियों में क्रैश लैंडिंग (Crash Landing) की। इस हादसे में पायलट को मामूली चोटें आई हैं। फ्रांस के इस पायलट के साथ दो और विदेशी पायलट भी क्रैश लैंडिंग स्थल पर मदद के लिए उतरे हैं, लेकिन अंधेरा घिर जाने की वजह से तीनों को रेस्क्यू (Rescue) करना संभव नहीं हो पाया। शुक्रवार को बीड़ से NDRF की टीम तीनों पायलटों को रेस्क्यू करेगी। फ्रांसीसी पायलट को पहाड़ियों में क्रैश लैंड करते हुए दो अन्य विदेशी पायलटों ने देख लिया था। इसके बाद दोनों विदेशी पायलट भी घटनास्थल पर उसके समीप लैंड कर गए। तीनों पायलट सुरक्षित हैं।
11 दिन बाद वापस आया पोलैंड के पैराग्लाइडर का शव
आपको बता दें कि बीड़-बिलिंग (Bir Billing) से पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के बाद धौलाधार की ऊंची पहाड़ियों में लापता हुआ पोलैंड के पैराग्लाइडर आंद्रे कुलाविक का शव 11 दिन के बाद गुरुवार को सेना की मदद से लाया जा सका है। शव (Body) को बड़ी मुश्किल से पहाड़ के पास खतरनाक इलाके से निकाला गया है। शव को धर्मशाला लाया गया है। आंद्रे कुलाविक 23 अक्टूबर को कांगड़ा जिले के बैजनाथ की बीड़ से प्राइवेट सोलो फ्लाइंग (Private Solo Flying) पर निकले और धौलाधार की पहाड़ियों में लापता हो गए थे।