-
Advertisement
ऊना पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों का बढ़ रहा आंकड़ा, 24 घंटें में दो ने तोड़ा दम; 11 पहुंची संख्या
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के बाथू स्थित अवैध पटाखा उद्योग में हुए विस्फोट मामले में मृतकांे का आंकड़ा बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में दो और महिलाओं की पीजीआई में मौत हो गई है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11 पहुंच गया है। रविवार दोपहर बाद नसरीन पत्नी छोटे निवासी रामुपर यूपी की भी मौत हुई है। गौरतलब है कि घटना के दिन में 6 महिलाओं की मौत मौके पर ही जिंदा जलने के चलते हो गई थी। जबकि 13 कामगार घायल हो गए थे। इनमें से 10 लोगों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। इनमें से अभी तक पांच महिलाओं की मौत हो चुकी हैए एक युवती स्वस्थ होकर वापस आ चुकी हैए जबकि एक युवक पीजीआई से ही गायब बताया जा रहा है। वहीं अब उपचाराधीन तीन कामगार जिंदगी और मौत के बीच पीजीआई में ही झूल रही हैं। डीसी राघव शर्मा ने बताया कि अब इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 11 हो चुकी है।
हरोली के बाथू स्थित अवैध पटाखा उद्योग में विस्फोट (Una Cracker Factory Blast) मामले में मृतकों का लगातार इजाफा हो रहा है। आग में झुलसी पीजीआई में उपचराधीन एक ओर महिला की मौत हो गई है। जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
यह भी पढ़ें:अवैध पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट मामला: एक और घायल महिला ने तोड़ा दम; मृतकों की संख्या पहुंची 9
मृतक महिला की पहचान शकीला पत्नी नवी हसन निवासी गांव गोरा डाकघर बहरोली, जिला बरेली उत्तर प्रदेश (UP) के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से संतोषगढ़ में परिवार सहित रहती थी। हादसे के दिन शकीला को ऊना अस्पताल से पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ गंभीर हालत में रेफर किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार पीड़ित शकीला का शरीर ब्लास्ट की आग में करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुका था।
यह भी पढ़ें:ऊना पटाखा फैक्टरी ब्लास्टः एसआईटी ने लेबर ठेकेदार को यूपी से किया गिरफ्तार
शनिवार रात को उसे पीजीआई में चिकित्सक ने मृत करार दिया गया है। जिलाधीश राघव शर्मा ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में उपचारधीन घायल महिला शकीला की शनिवार रात्रि मौत हो गई। जबकि चार का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि एक युवती पीजीआई से स्वस्थ होकर वापिस घर लौट आई है। इससे पहले की बात करें तो अनमता, अख्तरी, शाइन निवासी उत्तर प्रदेश तो बाथड़ी की मोनिका, पंजाब के डल्लेवाल की रजनी व पंगला निवासी सुनीता की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो चुकी है। जबकि पीजीआई में असगिरी, जाफरा और इशरत ने जख्मों का ताव ना सहते हुए दम तोड़ दिया था। अब शनिवार देर शाम को इसी हादसे में बुरी तरह से घायल पीजीआई में उपचाराधानी शकीला भी मृतक करार दी गई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page