- Advertisement -
ऊना। जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत कोलका खनोह में गोविंद सागर झील (Govind Sagar Lake) में नाव पलटने से डूबे दो युवकों में से एक और युवक का शव (Deadbody) मिल गया है। 24 घंटे बाद गोताखोरों ने झील से एक शव को ढूंढने में सफलता हासिल की है। मृतक युवक की पहचान करनैल सिंह उर्फ काला पुत्र देसराज निवासी थानाकलां के रूप में हुई है। जबकि अमन निवासी चुल्हड़ी की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम( Post mortem) के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है।
मंगलवार दोपहर दीपक कुमार निवासी थड़ा, अमन कुमार निवासी चुल्हड़ी, करनैल सिंह निवासी थानाकलां और जीवन कुमार निवासी मंदली कोलका खनोह स्थित गोविंद सागर झील में नाव में सवार होकर घूम रहे थे। इसी दौरान नाव पलट गई और चारों युवक झील में जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद चारों में से एक जीवन कुमार तैरते हुए झील को पार कर किनारे पर पहुंच गया। जबकि उसके तीन अन्य साथी पानी में समा गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर आ पहुंची। वहीं लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई।
पुलिस द्वारा बुलाई गई गोताखोरों की टीम ने झील में से दीपक कुमार उर्फ दीपू का शव बाहर निकाल लिया। जबकि अमन कुमार और करनैल सिंह लापता चल रहे थे, जिसकी तलाश मंगलवार देर रात तक की गई। बुधवार सुबह जब तलाश शुरू क की गई तो दोपहर बाद करनैल का शव भी गोताखोरों की टीम ने गोविंद सागर झील से बाहर निकाला। जबकि एक साथी की तलाश जारी है। उधर डीएसपी हैडक्वार्टर रामाकांत ने बताया कि डूबे हुए बुधवार को एक और युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि एक की तलाश जारी है। गोताखोर की टीम लगातार तलाश कर रही है। शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -