- Advertisement -
मुंबई। 90 के दशक की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने उस महिला को करारा जवाब दिया है जो उनकी बेटी होने का दावा कर रही हैं। करमाला मोडेक्स (Karamala Modex) नाम की 45 साल की महिला ने खुद को अनुराधा की बायोलॉजिकल बेटी (Biological daughter) बताया था और उनसे 50 करोड़ रुपए की मांग भी की थी। महिला के दावों पर सिंगर (singer) ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा- कोई कुत्ता अगर उठकर भौंकना शुरू करे तो आप मुझसे उम्मीद नहीं कर सकते कि मैं भी भौंकने लगूं।’
महिला के दावों पर सिंगर ने सफाई देते हुए कहा- ‘मामला कुछ नहीं बल्कि इस महिला का मानसिक दिवालियापन है। अनुराधा पौडवाल ने कहा कि ये लोग वसूली करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। महिला का दावा है कि उनका जन्म 1974 में हुआ जबकि अनुराधा का कहना है कि उनकी बेटी कविता का जन्म 1974 में हुआ था, इसलिए करमाला के दावे झूठे हैं। करमाला अनुराधा के पति का जिक्र कर रही है लेकिन वह यह भी नहीं जानती है कि उनका निधन हो चुका है। बता दें कि महिला ने दावा किया था, जब वो चार दिन की थी तभी अनुराधा पौडवाल ने उसे पोंनाचन और अगनेस नामक दंपति को सौंप दिया था। ये दोनों ही उनके करीबी दोस्त थे। उस दौरान अनुराधा अपना करियर बनाने में मशगूल थीं और बिजी रहने के चलते बच्चे की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती थीं। करमाला के मुताबिक़ उनके पिता ने मरते-मरते उसे ये सच्चाई बताई थी।
- Advertisement -