-
Advertisement
अनुराग बोले-360 करोड़ से अधिक की मदद केंद्र ने भेजी, पर नुकसान के आंकड़े नहीं जुटा पाई सरकार
ऊना। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को जिला ऊना के प्रवास के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का जायजा लेने निकले। उन्होंने सोमभद्रा नदी के पुल के साथ क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का जायजा लिया। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हालांकि बाढ़ के चलते हिमाचल प्रदेश भर में भारी तबाही हुई है लेकिन यदि इस जिला की बात करें तो पूर्व बीजेपी सरकार के समय पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल द्वारा सोमभद्रा नदी का चैनेलाइजेशन करवाने का फैसला आज सही साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में यह नदी कई किलोमीटर तक फैल कर लोगों को तबाही का मंजर दिखाती थी लेकिन अब चैनेलाइजेशन होने के चलते नुकसान के आंकड़े बेहद कम रह गए हैं।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना में झलेड़ा में प्राकृतिक आपदा से हुए नुक़सान का अवलोकन किया व अधिकारियों से राहत व पुनर्वास संबंधी विषयों पर चर्चा की।
भाजपा कार्यकाल में एक दूरदर्शी सोच के चलते स्वां चैनलाइजेशन के माध्यम से इस क्षेत्र में जो कार्य हुए उसके चलते यहाँ कम नुक़सान… pic.twitter.com/IISnTWezlm
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 17, 2023
आपदा के समय में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करना चाहते
प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा के दौरान केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिलने के बयान को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करना चाहते लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को बताने से क्यों कतरा रही है कि केंद्र सरकार ने आरंभिक तौर पर ही करीब 360 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद प्रदेश को भेज दी है। हालांकि प्रदेश सरकार ही अभी तक नुकसान के आंकड़े केंद्र के समक्ष रखने में कामयाब नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की 13 टुकड़ियां केंद्र द्वारा हिमाचल में भेजी गई, आईएएफ के दो हेलीकॉप्टर यहां रेस्क्यू में जुटे रहे, जिसके चलते सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कई नेता और मंत्री उन्हीं हेलीकॉप्टरों में प्रवास करते भी देखे गए। जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का पूरा आकलन कर केंद्र को रिपोर्ट भेजे जाने के बाद और भी मदद जारी की जानी है।
भगवंत मान के बयान पर दिल्ली और पंजाब की सरकारों को लिया लपेटे में
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी जमकर लपेटा। बिना भगवंत का नाम लिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग जीवन में ऊंचे पदों पर पहुंच जाते हैं लेकिन वह अपनी पुरानी हरकतें छोड़ नहीं पाते है और यही हाल पंजाब का है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी लोगों को एक दूसरे के साथ संबंध मजबूत करते हुए एक दूसरे का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारें हैं और हैरानी इस बात की है कि दोनों ही सीएम अपने सिर पर किसी भी काम का जिम्मा लेते ही नहीं है। इन दोनों का काम सिर्फ दूसरों के सिर पर ठीकरे फोड़ना ही रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर दिल्ली सरकार का रवैया नकारात्मक रहा है और कोई भी बैठक नहीं की गई। अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर लोगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप भी लगाया।