-
Advertisement
अमित शाह से मिले अनुराग ठाकुर, हिमाचल की मदद के लिए जताया आभार
शिमला। केंद्रीय सूचना प्रसार, युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर(Anurag Thakur) ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से कर बाढ़ से प्रभावित हिमाचल प्रदेश की त्वरित सहायता के लिए आभार प्रकट किया।
बाद में अनुराग ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्री ने जिस तरह बिना समय गंवाये NDRF की 12 टीमों को हिमाचल में राहत व बचाव कार्यों के लिए लगाया, वह उनकी संवेदनशीलता को दिखाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को 180.40 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है, जिसका लाभ राहत-बचाव व पुनर्वास कार्यों को मिलेगा। उन्होंने कहा “ केंद्र सरकार ने हिमाचल के हालात पर नज़र बनाए रखी है। मैं भी हिमाचल प्रदेश के 3 दिवसीय दौरे पर निकल रहा हूं। बारिश से प्रभावित लोगों से मिलूंगा और वापस आकर गृहमंत्री को ज़मीनी रिपोर्ट सौंपूंगा।
यह भी पढ़े:मौसम की मार: अनुराग ठाकुर सीएम से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन