-
Advertisement
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में देरी के लिए ये हैं जिम्मेदार
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर पिछले कई वर्षों से खींचातानी का दौर जारी है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच की इसी सियासी खींचातानी के चलते इसे देहरा में स्थापित करने का निर्णय लिया गया लेकिन अभी तक इसके स्थायी परिसर का कहां भी निर्माण नहीं हो पाया है। समय समय पर छात्र संगठन में स्थायी परिसर की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे हैं। आज हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीयू निर्माण में देरी को लेकर स्थानीय प्रशासन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी से अधिकारियों सहित राज्य सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अगर प्रशासन व सीयू अधिकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने व प्रदेश सरकार जमीन दिलाने में देरी करती है तो निश्चित तौर पर इसका नुकसान छात्रों व प्रदेश को झेलना पड़ेगा।
अमेरिका में कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनना देश के लिए गर्व की बात अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति व भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति बनने पर बधाई देते हुए अनुराग ठाकुर ने क्या कहा सुनिए
वहीं जयराम सरकार और संगठन में छिड़ी अंर्तकलह पर अनुराग ठाकुर बचते नजर आए और कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश में अच्छा काम किया है और उम्मीद जताई कि आगे के दो साल भी बढ़िया काम करेगी।