-
Advertisement
अनुराग ठाकुर के सांसद मोबाइल वैन ने 8.5 लाख लोगों के बचाए 50 करोड़
वी.कुमार/मंडी। केंद्रीय सूचना-प्रसारण और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) की चलाई सांसद मोबाइल वैन सेवा ने बीते पांच साल में 8.5 लाख लोगों के करीब 50 करोड़ रुपए बचाए हैं। ये वे पैसे हैं, जो अगर मोबाइल वैन नहीं होती तो लोगों की जेब से खर्च होते। हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Area) के लिए सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा 14 अप्रैल 2018 को संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर शुरू की थी। अब तक इस मोबाइल वैन सेवा ने साढ़े 8 लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ उन्हें दवाईयां भी निशुल्क बांटी (Free Medicine) हैं।
3 से 32 पर पहुंची मोबाइल वैन
प्रयास संस्था के साथ मिलकर यह सेवा पहले केवल तीन मोबाईल वैन के साथ शुरू की गई थी। आज इस काफिले में 32 मोबाईल वैन हैं। हिमाचल के 8 जिलों में यह सेवा चल रही है, जिसमें मंडी जिले के धर्मपुर और जोगिंद्रनगर (Joginder Nagar Mandi) क्षेत्रों के लोग भी इसका लाभ उठा रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस मोबाईल सेवा के शुरू होने के बाद से लोगों को जहां घर द्वार पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं लोगों के 40 से 50 करोड़ रूपयों की बचत भी हुई है।
पहले ही बन जाता है रूट चार्ट
सांसद मोबाईल वैन सेवा का पहले ही रूट चार्ट (Route Chart) बना दिया जाता है और उसी के तहत ग्रामीणों को इसकी सूचना दे दी जाती है। निर्धारित समय पर यह वैन गांव पहुंचती है और डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही उन्हें मौके पर निशुल्क दवाईयां भी वितरित करते हैं। इस वैन में 40 प्रकार के खून व अन्य प्रकार के टेस्ट (Tests) भी मौके पर ही निशुल्क किए जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अब अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ते और घर के पास ही यह सेवा हासिल हो जाती है। इसके लिए ग्रामीण अनुराग ठाकुर का आभार जताते नहीं थकते।