-
Advertisement
सोलन: सब्जी मंडी के पास अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों से फीस वसूलेगी एपीएमसी
नरेंद्र कुमार/ सोलन। सोलन शहर (Solan City) में सब्जी मंडी (Sabji Mandi) के आसपास रेहड़ी-फड़ी लगाकर बैठे गरीब सब्जीवालों से एपीएमसी अब फीस वसूलेगी। जो फीस (Fee) नहीं देंगे, उन्हें खदेड़ दिया जाएगा। सोलन कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि एपीएमसी की बैठक में यह फैसला किया जाएगा कि अवैध रेहड़ी-फड़ी (Illegal Vendors) वालों से किस तरह से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि जितने भी छोटे व्यापारी मंडी के आसपास अपनी रेहड़ी लग रहे है, उनसे अब एपीएमसी (APMC) फीस लेना शुरू करेंगे। यह फीस कितनी होगी, इस बारे में बैठक में ही फैसला लिया जाएगा। अगर वह फीस देने से मना करते हैं तो उन्हें उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा। जिले में अप्रिय घटनाओं का सिलसिला शुरू होने को देखते हुए एपीएमसी सभी व्यापारियों पर कड़ी नजर रखेगी।