-
Advertisement
कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिए विधायकों और पूर्व विधायकों को भी आवेदन करना जरूरी : प्रतिभा सिंह
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह(State Congress President and MP Pratibha Singh) ने खुले तौर पर साफ कर दिया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ने के लिए विधायकों और पूर्व विधायकों को भी आवेदन करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देंश के बाद कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में आवेदन निशुल्क रखे गए हैं। इसलिए पार्टी में टिकट लेने के लिए आवेदन को जरूरी अंग बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- कालाअंब में मिला था युवक का शव, परिजनों बोले-हत्या कर खाई में फेंकी है बॉडी
उन्होंने कहा कि मीडिया में खबरें आ रही हैं कि विधायकों और पूर्व विधायकों को आवेदन करना जरूरी नहीं है। उन्होंने इस पर साफ कर दिया है कि आलाकमान ने सभी प्रत्याशियों को टिकट के लिए आवेदन करना अनिवार्य बनाया है। इसलिए विधायकों और पूर्व विधायकों को भी पार्टी में टिकट के लिए आवेदन करना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी टिकट आवेदन के लिए आखिरी तिथि एक सितंबर 2022 को सायं पांच बजे तक रखी है। इसके कोई भी प्रत्याशी अपना आवेदन ईमेल या सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला (State Congress Headquarters Rajiv Bhawan Shimla) के अतिरिक्त जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में जमा करवा सकता है।