-
Advertisement
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में 8वीं कक्षा में दाखिले के लिए मांगे आवेदन
RIMC Dehradun: धर्मशाला। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) देहरादून (RIMC Dehradun) में जनवरी 2025 के सत्र के लिए आठवीं कक्षा में दाखिले को आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 15 अप्रैल, 2024 तक इसके लिए आवेदन( Apply) कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations)1 जून 2024 (शनिवार) को देश के चुनिंदा केंद्रों पर होगी। यह जानकारी आरआईएमसी के पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक राणा (Lieutenant Colonel Abhishek Rana) ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने के लिए छात्र और छात्राएं दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु पहली जनवरी 2025 को साढ़े 11 साल से 13 साल के बीच होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2012 अथवा उसके बाद तथा पहली जुलाई 2013 अथवा उससे पूर्व हुआ हो। उन्होंने बताया कि लिखित प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होगी। अंग्रेजी की परीक्षा 125 अंक, गणित 200, सामान्य ज्ञान का पेपर 75 अंक का होगा। उतीर्ण उम्मीदवारों का 50 अंक का साक्षात्कार रखा गया है। साक्षात्कार की तारीख बाद में तय की जायेगी।
भारतीय सैन्य कॉलेज से प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य
लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक राणा ने बताया कि आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 600 रुपये जबकि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 555 रुपये आरआईएमसी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू आरआइएमसी डॉट जीओवी डॉट आइएन( www.rimc.gov.in) पर ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र व विवरण पत्रिका का सैट कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून के नाम बैंक ड्राफ्ट के भुगतान के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए वर्ग प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा जायेगा। आवेदक अंग्रेजी में अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता, पोस्टल पिन कोड तथा फोन नम्बर के साथ लिखकर भेजें। केवल राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज से प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। बाजार में मिलने वाले या फोटो कॉपी किए गए तथा बिना मुहर के आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये चाहिए होंगे दस्तावेज
आवेदन पत्र (दो प्रतियों) के साथ दस्तावेजों में उम्मीदवार का जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र, प्रधानाचार्य की ओर से वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूल रूप में फोटो सत्यापित प्रमाण पत्र और उम्मीदवार के दो पासपोर्ट फोटो भेजने होंगे। आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवार का आधार कार्ड जमा करवाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र अपनी राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून को आवेदन पत्र न भेजें। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी.) देहरादून की वेबसाइट आरआइएमसी डॉट जीओवी डॉट आइएन पर संपर्क किया जा सकता है।