-
Advertisement
हिमाचल पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, देखें डिटेल
शिमला। हिमाचल में पुलिस विभाग (Police Department) में कांस्टेबल (Constable) के 1334 पदों पर भर्ती (Recruitment)के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। कांस्टेबल के 1334 पदों में 932 पद पुरुष वर्ग जबकि 311 पद महिलाओं के भरे जाएंगे। इसके अलावा 91 चालकों के पदों पर भर्ती होगी। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर गो गए हैं। आवेदन आज से 31 अक्तूबर के बीच ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन www.recruitment.hppolice.gov.in पर किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक आज से 31 अक्तूबर तक खुला रहेगा। आवेदक इस बार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क ऑफलाइन व ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे। इस बार 100 रुपये कोविड शुल्क भी देना होगा। इस बार भर्ती में इंटरव्यू नहीं होंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) जमा दो रखी गई है। जबकि आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 18 से 25 वर्ष व अन्यों के लिए 18 से 27 वर्ष रखी गई है
छह चरणों में होगी भर्ती
छह चरण में होने वाली इस भर्ती को जिला रिक्रूटमेंट कमेटी (डीआरसी) आयोजित करेगी। सभी डीआरसी भर्ती की तारीख के लिए अलग से अधिसूचना जारी करेगी। पहला चरण ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन व फीस जमा करने का होगा। अगले चरण में भर्ती शेड्यूल और स्थान नोटिफाई होंगे। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की स्क्रूटनी और अंत में मेडिकल परीक्षण होगा। इस बार लंबाई के अधिकतम पांच अंक, लिखित परीक्षा के अधिकतम 80 और सर्टिफिकेट परीक्षण के अधिकतम 15 अंक दिए जाएंगे। कुल भर्ती प्रक्रिया अधिकतम 100 अंकों की होगी। एससी /एसटी के लिए न्यूनतम अर्हता अंक 40 फसदी व अन्य श्रेणियों के पास 50 फीसदी होगी। चयनित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को आठ साल की सेवा के बाद नियमित ग्रेड मिलेगा।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
छह श्रेणी में होने वाले आवेदनों में सामान्य, गोरखा और होमगार्ड श्रेणी के लिए 200 रुपये, एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल, ईडब्ल्यूएस, महिला व ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी के होमगार्ड के लिए प्रोसेसिंग फीस 50 रुपये रखी है। इसके अलावा इस बार 100 रुपये कोविड शुल्क भी देना होगा।
भर्ती को लेकर पूरी डिटेल जानने के लिए यहां करें क्लिक
31 अक्तूबर को जारी होगी कट ऑफ डेट
भर्ती के लिए पात्रता हेतु 31 अक्तूबर को अधिकतम व न्यूनतम आयु सीमा को कैलकुलेट करने के लिए कट ऑफ डेट निर्धारित किया गया है। इसी तरह हाई स्कूल की न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के लिए भी 31 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गई है। सभी जरूरी सर्टिफिकेट जिनमें हिमाचली बोनाफाइड, आरक्षण श्रेणी सर्टिफिकेट और पुरुष कांस्टेबल चालक के लिए भारी परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस 31 अक्तूबर तक वैलिड होने जरूरी होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group