HPU से करनी है PhD तो तीन अक्टूबर तक है मौका; 66 सीटों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
विश्वविद्यालय के शिक्षक, कॉलेजों के शिक्षक भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Update: Saturday, September 19, 2020 @ 6:43 PM
शिमला। अगर आप पीएचडी (PhD) करने के इच्छुक हैं और कोई बढ़िया विश्वविद्यालय में सीट तलाश रहे हैं, तो आपकी यह तलाश इस खबर के जरिए पूरी हो सकती है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने पीएचडी में सीधे प्रवेश हासिल करने के लिए एडमिशन नोटिस जारी किया है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 22 विभागों की 66 सीटें भरी जाएंगी। इन सीटों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अगर आप इन सीटों पर आवेदन के इच्छुक हैं तो तीन अक्टूबर तक इस रिक्त सीटों के लिए आवेदन कर सकते है।
जानें किस विभाग में कितनी सीटें हैं खाली
- गणित विभाग में पीएचडी की 1 सीट
- फिजिक्स विभाग में 7
- बायोसाइंसिज विभाग बॉटनी में एक
- केमिस्ट्री विभाग में 2
- कंप्यूटर साइंस विभाग में 6
- बायोटेक्नोलॉजी विभाग में 5
- अंग्रेजी विभाग में एक
- हिंदी विभाग में 2
- संस्कृत विभाग में एक
- राजनीतिक विज्ञान विभाग में 3
- कॉमर्स विभाग में 9
- लोक प्रशासन विभाग में 3
- परफॉर्मिग आट्र्स संगीत विभाग में एक
- विजुअल आट्र्स विभाग में 2
- पत्रकारिता विभाग में एक
- भूगोल विभाग में तीन
- समाजशास्त्र विभाग में 2
- लॉ विभाग में एक
- शिक्षा विभाग में एक
- एमटीए विभाग में एक
- एचपीयूबीएस में 7
- ग्रामीण विकास में 6
- विश्वविद्यालय की ओर से जारी एडमिशन नोटिस के तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षक, कॉलेजों के शिक्षक भी डायरेक्ट एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है।

