-
Advertisement
डिप्टी सीएम व सीपीएस की नियुक्ति मामलाः दोबारा नोटिस जारी कर तामील करने के लिए आदेश
शिमला। डिप्टी सीएम और सीपीएस की नियुक्तियों को चुनौती देने से जुड़े मामलों में उन्हें जारी नोटिस की तामील नहीं हो पा रही है। कोर्ट ने चार सीपीएस को दोबारा नोटिस जारी कर तामील करने के लिए आदेश जारी किए है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश विरेंदर सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 19 जून को निर्धारित की है।सीपीएस की नियुक्तियों को तीन याचिकाओं के माध्यम से चुनौती दी गई है। मंडी निवासी कल्पना देवी ने भी सीपीएस की नियुक्तियों को लेकर याचिका दायर की गई है। भाजपा नेता सतपाल सत्ती ने उप-मुख्यमंत्री समेत सीपीएस की नियुक्तियों को चुनौती दी है।
डिप्टी सीएम समेत दो सीपीएस ने ही अदालत के नोटिस स्वीकार किए
अदालत इन सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रही है। लेकिन इन सीपीएस को जारी किए गए अदालती नोटिस की तामील नहीं हो रही है। अभी तक डिप्टी सीएम समेत सिर्फ दो सीपीएस ने ही अदालत के नोटिस स्वीकार किए हैं। अर्की विधानसभा क्षेत्र से सीपीएस संजय अवस्थी, कुल्लू से सुंदर सिंह, दून से राम कुमार, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, पालमपुर से आशीष बुटेल और बैजनाथ से किशोरी लाल की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। सभी याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि पंजाब में भी ऐसी नियुक्तियां की गई थीं, जिन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इन नियुक्तियों को असंवैधानिक ठहराया था।
यह भी पढ़े:हिमाचल में बन रही दवाओं के सैंपल फेल होने पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से जवाब तलब