-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट पंचायती राज विभाग में तकनीकी सहायकों के भरे जाएंगे 164 पद
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई हिमाचल कैबिनेट बैठक में पंचायती राज विभाग में तकनीकी सहायकों के 164 नव सृजित पदों और रिक्त पदों को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान की। वहीं बैठक में ग्राम पंचायतों में लगातार 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाली सिलाई अध्यापिकाओं को तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के दैनिक वेतनमान (वर्तमान में 396 रुपये प्रतिदिन) के आधार पर मासिक वेतन प्रदान करने को मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट: प्रदेश में होगी 104 दंत चिकित्सकों की भर्ती, 22 होम्योपैथिक केंद्र भी खुलेंगे
- कैबिनेट बैठक ने राजस्व विभाग में अधीक्षक ग्रेड-1 के 8 पदों (8 उपायुक्त कार्यालय में एक-एक) को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
- कैबिनेट बैठक ने सरकारी अनाथ आश्रमों, वृद्धाश्रमों में रहने वाले वृद्धजनों और महिला आश्रमों में रहने वाली महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के अन्तर्गत पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों को जमा करवाने की अवधि में 6 महीने की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया।
- बैठक में जिला सिरमौर की तहसील नाहन के गांव मौजा खैरी में वाइनरी स्थापित करने के लिए मैसर्स शिवालिक इंड्रस्ट्रीज के पक्ष में आशय पत्र देने का निर्णय लिया। कैबिनेट ने राज्य के 9 नगर परिषदों के लिए वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों के 9 पदों तथा नगर निगम शिमला के लिए स्वच्छता निरीक्षकों के दो पदों को सृजित करने करने का निर्णय लिया।
- कैबिनेट बैठक में प्रदेश में दंत चिकित्सकों के 104 पद भरने (|Dentist Recruitment) पर बड़ा फैसला लिया है। यह पद 50 फीसदी सीधी भर्ती जबकि 50 फीसदी पद बेच वाइज भरे जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश भर में 22 होम्योपैथिक केंद्र (Homeopathic Center) खोलने को भी कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है।
- इन होम्योपैथिक केंद्रों में 22 चिकित्सा अधिकारियों की भी नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा कैबिनेट में आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsource Employees) के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर सब कमेटी की सिफारिशों को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान की थी। अब आज हुई कैबिनेट बैठक ने एक ओर बड़ा फैसला लिया है। कर्मचारियों को लेकर बनाई गई कंपनी जब तक नियम नहीं बना लेती तब तक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला नहीं जाएगा।
- कैबिनेट बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रदेशवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए मंत्रिमंडल ने शिमला-कुल्लू-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 4 बार और शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 3 बार उड़ानें शुरू करने के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन के मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags