-
Advertisement
फतेहपुर में छु्ट्टी आए फौजी ने की फंदा लगाकर की आत्म#हत्या
Army jawan committed suicide: जिला पुलिस नूरपुर ( Nurpur)के अधीन पड़ते पुलिस थाना फतेहपुर (Fatehpur)की पंचायत कुटवासी में फौजी ने अपने ही घर में फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिस पर पुलिस (Police)ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
पुलिस थाना प्रभारी फतेहपुर के प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कुटवासी के निवासी गुरजीत सिंह ( 29 ) पुत्र कुलदीप सिंह ने अपने ही घर में फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है । गुरजीत सिंह सेना (Army)में कार्यरत था और इन दिनों छु्ट्टी पर घर आया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है । इसके बाद आज पैतृक गांव में गुरजीत का अंतिम संस्कार किया गया। गुरजीत की अभी शादी नहीं हुई थी और वह कुछ ही दिन पहले ही छुट्टी आया था। घर पर ही फंदे से झूल अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे छानबीन जारी है ।
रविंद्र चौधरी