-
Advertisement
Corona Update : सिरमौर जिला में सेना का जवान निकला Corona Positive, कुल आंकड़ा हुआ 980
नाहन। जिला सिरमौर में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। विकास खंड नाहन के तहत आने वाली बर्मा पापड़ी पंचायत के कंडईवाला में सेना का एक जवान कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकला है। जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। जवान को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार सेना का जवान 23 जून को दिल्ली (Delhi) से अवकाश पर अपने घर कंडईवाला आया था। इसके बाद जवान होम क्वारंटाइन किया गया था। 30 जून को जवान का कोरोना टेस्ट लिया गया। जवान की रिपोर्ट पेंडिंग थी। अब जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बीएमओ डा. मोनीषा अग्रवाल ने जवान के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जवान की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली से नाहन की है। जवान के संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Himachal Covid-19 Update: ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 600 पार; 26 नए केस आए सामने
सिरमौर में कोरोना के कुल 40 मामले
इसी के साथ जिला सिरमौर (Sirmaur district) में कोरोना के कुल 40 मामले हो गए हैं जिनमें से 10 एक्टिव केस हैं, 23 ठीक हो चुके हैं, वहीं 7 मरीजों को प्रदेश से माइग्रेट किया गया है। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 980 हो गई वहीं एक्टिव केस 340 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 621 मरीज इलाज के बाद कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में अब तक 8 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।