-
Advertisement
पांच माह पहले दूल्हा बने Jawan की अरुणाचल में मृत्यु, कल पैतृक गांव पहुंचगी पार्थिव देह
लंज। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पांच माह पहले दूल्हा बने जवान की अरुणाचल प्रदेश में मौत हो गई है। 28 वर्षीय जवान ज्योति कौंडल उपतहसील हारचक्कियां के मनेई की भरूपलाहड़ पंचायत का रहने वाला था। जवान की मौत गुरुवार की रात हार्ट अटैक से हुई है। जवान की पार्थिव देह शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगी। जवान की मौत की सूचना मिलते ही पांच माह पहले दुल्हन बनी उनकी पत्नी सहित परिजनों पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया।
यह भी पढ़ें: सैन्य सम्मान के साथ दी जवान को अंतिम विदाई, जम्मू में Heart Attack से गई थी जान
ज्योति कौंडल सेना के जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (ग्रेफ) में सेवाएं दे रहे थे और अरुणाचल में तैनात थे। उनकी शादी पांच माह पहले जुलाई में हुई थी। जवान दो बहनों का इकलौता भाई था। उनकी एक बहन की शादी हो चुकी हैए जबकि दूसरी एसएसबी में सेवाएं दे रही हैंए जो बिहार में तैनात है। ज्योति की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है। मां सलोचना देवी और पिता छोटू राम को बेटे की मौत से गहरा सदमा लगा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group