-
Advertisement
हिमाचल: फौजी की पत्नी बनी लुटेरी, लाखों के गहने और नगदी लेकर हुई फरार
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) में एकमहिला शादी के एक साल बाद ही अपने फौजी पति के घर से लाखों के गहने व नगदी (Jewelery and Cash) लेकर फरार हो गई। ये वारदात शिमला शहर के बालूगंज थाना के तहत जतोग आर्मी कैंट से सामने आई है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को सौंपी शिकायत (Complaint) में पंजाब के लुधियाना निवासी सैन्य कर्मी (Army personnel ) ने बताया कि वह 2018 से जतोग कैंट में सेवारत हैं। उसकी शादी पंजाब की एक युवती से वर्ष 2021 में हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी को भी जतोग आर्मी कैंट में लेकर आ गया। पीड़ित फौजी ने बताया कि पत्नी के रिश्तेदार 27 दिसंबर 2022 को शिमला घूमने आए थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शातिर ने होम स्टे में की चोरी, रात को किराये पर लिया था कमरा
इस दौरान वे आर्मी कैंट स्थित उनके घर पर ठहरे। 28 दिसंबर 2022 को उसने पाया कि जिस कमरे में पत्नी और उसके रिश्तेदार ठहरे थे, उस कमरे की अलमारी खुली थी। अलमारी से 10 तोला सोना और 53 हज़ार का कैश गायब था। शिकायत के मुताबिक पत्नी और उसके रिश्तेदार वहां से नौ दो ग्यारह हो गए थे। जांच अधिकारी ने रविवार को बताया कि कोर्ट (Court) ने पीड़ित पति की शिकायत पर पत्नी एवं उसके रिश्तेदारों के विरुद्ध एफआईआर (FIR) दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना बालूगंज में आईपीसी की धारा 379, 120बी और 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।