-
Advertisement
Himachal : फौजी बनने का सपना देख रहे युवा हो जाएं तैयार, इस दिन होगी सेना भर्ती
ऊना। इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना (Una) में 1 मार्च से 16 मार्च को सेना भर्ती (Army Recruitment) आयोजित की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर, संजीव कुमार ने बताया कि भर्ती में भाग लेने के लिए 13 फरवरी तक पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह भर्ती सैनिक सामान्य ड्यूटी (Soldier General Duty), सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी वर्ग के लिए हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के लिए होगी। इसके अलावा धर्म गुरू (आर टी जेसीओ) और हवलदार (एसएसी) वर्ग के लिए सभी हिमाचल प्रदेश, यूटी चंड़ीगढ और हरियाणा (Haryana) के गुड़गांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद के जिलों को छोड़कर सभी उम्मीदवार भर्ती में भाग ले सकते हैं। रैली का संचालन कोविड-19 से संबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती के वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।